संक्शिप्त नोट
शहरी आशा चयन
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंर्तगत शहरी आशा का चयन किया जाना है, अतः समस्त जिले अपने निर्धारित लक्श्य के अनुरुप पूर्व में प्रेशित दिशा निर्देशों के अनुसार शहरी आशा चयन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2015 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम को गति प्रदान की जा सके।
शहरी आशा प्रोत्साहन राशि
शहरी आशा कार्यकर्ता को उसके कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाना है। शहरी आशा को प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि का विवरण आपको पूर्व मे प़त्र क्र.एन.यू.एच.एम./शहरी स्वास्थ्य/2015/8657 दिनांक 29.07.2015 को प्रेशित किया जा चुका था। शहरी स्वास्थ्य कार्ययोजना में स्वीकृत गतिविघियों के अनुसार प्रोत्साहन राशि की बुकिंग एन.यू.एच.एम. ( थ्ण्डण्प्ण्ै द्ध की संबंघित गतिविघि क्रमांक में तथा शेश प्रोत्साहन राशि की बुकिंग पूर्व की शंति एन.आर.एच.एम. में किया जाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक शहरी आशा हेतु जिला शहरी आशा कार्य प्रमाणिकरण कूपन एवं मासिक भुगतान पत्रक आपको पूर्व में पत्र क्र.एन.यू.एच.एम./शहरी स्वास्थ्य/2015/10884 दिनांक 01.10.2015 के माध्यम से प्रेशित किये जा चुके है। प्रपत्रों का मुद्रण शासकीय मुद्रणालय के माघ्यम से क्रय नियमों का पालन करते हुए करवाऐं। भुगतान पत्रक के सत्यापन के उपरांत शहरी आशा कार्यकर्ता की प्रोत्साहन राशि का भुगतान ई- बैंकिग एवं सिंगल विंडो के माघ्यम ये प्रत्येक माह की 5 तारिख तक किया जाना सुनिश्चित करें।
शहरी आशा प्रशिक्षण
शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंर्तगत शहरी आशा कार्यकर्ता के प्रशिक्शण आयोजित किए जाने हैं। समस्त जिलों को शहरी स्वास्थ्य कार्ययोजना 2015-16 में प्रशिक्शण (इंडक्शन एवं 6-7 माड्यूल) हेतु बैचों की स्वीकृति प्रदान की गई है़, अतः निर्धारित लक्श्य के आघार पर नवीन चयनित अथवा पूर्व की शेश शहरी आशा कार्यकर्ता के प्रशिक्शण तत्काल करवाना सुनिश्चित करें। समस्त प्रशिक्शण जिले में पूर्व से कार्यरत छळव् (जो ग्रामीण आशाओं का प्रशिक्शण करवाते हैं) के द्वारा एवं राज्य स्तर से प्रशिक्शित मास्टर टैनर्स के माघ्यम से ही करवाये जाना है। इंडक्शन माड्यूल प्रशिक्शण के उपरांत ही संबंधित शहरी आशा को 6-7 माड्यूल का प्रशिक्शण दिया जावे। प्रशिक्शण हेतु समस्त दिशा निर्देश निम्न प्रकार से है-
शहरी आशा प्रशिक्शण इंडक्शन माड्यूल
नवीन चयनित शहरी आशाओं एवं पूर्व में शेश शहरी आशाओं को मोड्यूल 1-5 (इंडक्शन माॅड्यूल) का आठ दिवसीय प्रशिक्शण किया जाना है। यह प्रशिक्शण राज्य से शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्शित जिला प्रशिक्शकों द्वारा किया जायेगा, यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रति बैच 30 आशा से अधिक न हो। प्रशिक्शण हेतु प्रति बैच बजट निम्नानुसार होगा:-
क्र. विवरण गणना कुल राशि
1 भोजन एवं आवास रू. 250*33 प्रतिभागी *8 दिन 66000
2 शहरी आशा का मानदेय रू. 150ग30 प्रतिभागी ग8 दिन 36000
3 शहरी आशा का यात्रा व्यय रू. 75ग2ग30 प्रतिभागी 4500
4 प्रशिक्षकों का मानदेय रू. 600ग3 व्यक्ति ग8 दिन  14400
5 प्रशिक्षकों का यात्रा व्यय रू. 50ग8ग3 व्यक्ति 1200
6 प्रशिक्षण हाल, एल.सी.डी. किराया रू. 1000ग8 दिन 8000
7 ट्रेनिंग किट,(पेन,पेड),बैग रू. 170ग30 प्रतिभागी 5100
8 माड्यूल फोटोकापी रू. 100ग30 प्रतिभागी 3000
9 अन्य खर्च (बैनर फोटोग्राफ आदि)   1000
10 संस्था का प्रषासनिक व्यय लगभग 7%   8585
कुल योग 147785
शहरी आशा प्रषिक्षण 6-7 माड्यूल
* 1-5 (इंडक्षन) माड्यूल का प्रषिक्षण प्राप्त कर चुकी शहरी आषा कार्यकर्ता का 6-7 माड्यूल (प्रथम चरण) का प्रषिक्षण किया जाना है। यह प्रषिक्षण पूर्व में ग्रामीण आषा का प्रषिक्षण प्रदान करने वाले एन.जी.ओ. के माध्यम से ही दिया जाना है। यह प्रषिक्षण राज्य से षहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंर्तगत प्रषिक्षित जिला प्रषिक्षकों द्वारा ही दिया जाएगा।
* जिला स्तर पर प्रषिक्षण की गुणवत्ता एवं व्यवस्था सुनिष्चित करने की जिम्मेदारी सिविल सर्जन/षहरी कार्यक्रम प्रबंघन इकाई की होगी एवं ब्लाक स्तर पर मु़ख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी/जिला कार्यक्रम प्रबंघक की होगी जो प्रषिक्षण स्थल का भ्रमण करके प्रषिक्षण की व्यवसथाओं एवं सत्रों की गुणवत्ता सुनिष्चित कर सके।
* प्रषिक्षण की अवधि पांच दिवस की होगी। यह प्रषिक्षण पूर्णतः आवासीय है। प्रषिक्षणार्थी को प्रषिक्षण स्थल पर निवास करना अनिवार्य है। प्रषिक्षण स्थल पर निवास न करने की स्थिति प्रषिक्षण अमान्य किया जाएगा।
* आषा को प्रषिक्षण में भेजने का उत्तरदायित्व संबंधित क्षेत्र के डप्ै ब्नउ क्ंजं ंेेजण्का है। अतः प्रतिभागियों को प्रषिक्षण की सूचना कम से कम पांच दिन पूर्व लिखित में नामवार भेजी जाए। 6-7 माड्यूल के प्रषिक्षण में संबंधित क्षेत्र की ए.एन.एम. को भी शामिल किया जाए। प्रति बैच 25 आषा एवं 5 अन्य (ए.एन.एम./एल.एच.वी.) को शामिल किया जाए।
* प्रषिक्षण प्रारंभ होने के कम से कम एक सप्ताह पूर्व अनिवार्य रूप से प्रषिक्षण योजना/केलेंडर तैयार कर अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर उपरांत राज्य की ओर भेजना सुनिष्चित करें। बिना हस्ताक्षर एवं पूर्व स्वीकृति के प्रषिक्षण को अमान्य किया जावेगा।
* आषा प्रषिक्षण माड्यूल एवं शेड्यूल के अनुसार ही दिया जाये। प्रषिक्षण के दौरान सहभागी प्रषिक्षण की विधि का प्रयोग किया जाए, प्रषिक्षण प्रारंभ होने से पूर्व प्रतिभागियों का प्री-टेस्ट एवं प्रषिक्षण पूर्ण होने पष्चात पोस्ट-टेस्ट लिया जाए।
* इस बात का विषेष ध्यान रखा जाए कि टीकाकरण कार्य प्रभावित न हो इस हेतु प्रषिक्षण योजना बुधवार से रविवार तक की बनाई जाए।
* आषाओं से प्रषिक्षण का प्रतिदिन फीडबैक लिया जाये जैसे उनके लिए प्रषिक्षण कितना उपयोगी था, प्रषिक्षण से उन्हें कार्य में कितनी मदद मिलेगी, प्रषिक्षण में और कितनी बातों को शामिल किया जाना चाहिए।
* प्रषिक्षण पूर्व प्रषिक्षण में उपयोग की जाने वाली सभी सामग्री को उपलब्ध किया जाना सुनिष्चित किया जाना चाहिए।
* प्रषिक्षण पूर्व समस्त षहरी आषाओं को एच.बी.एन.सी किट प्रदान किया जाना सुनिष्चित करें ताकि प्रषिक्षण के दौरान आषा एच.बी.एन.सी किट का इस्तेमाल कर सके। एच.बी.एन.सी किट में प्रदाय की जाने वाली सामग्री की सूची निम्नानुसार है (एन.एच.एस.आर.सी.स्पेसिफिकेषन के अनुसार)
क्र. सामग्री उपयोग मात्रा
1 डिजिटल हाथ घड़ी टाइम रिकार्ड 1
2 डिजिटल थर्मामीटर शरीर का तापमान मापने हेतु 1
3 साल्टर स्प्रिंग वनज मषीन नवजात का वनज मापने हेतु 1
4 नवजात को गर्म रखने हेतु गर्म (वार्म) बैग हाइपर थर्मिया मेनेजमेंट  2-3
5 नवजात हेतु कम्बल नवजात को गर्म रखने हेतु 3-4
6 म्यूकस एक्स्टैक्टर ष्वसन तंत्र साफ करने हेतु 1
7 स्टील चम्मच ( 5 उण्स) दूघ पिलाने हेतु 1
8 टार्च सैल सहित प्रकाष व्यवस्था हेतु 1
9 पैलेडी (कटोरी) स्टील की  दूघ पिलाने हेतु 1
10 बैग   घरों के दौरे करते समय सामग्री रखने हेतु 1
कुल योग 147785
एच.बी.एन.सी किट की सामग्री उपरोक्त तालिका अनुसार ही क्रय की जाए,किट मे प्रदाय सामग्री का क्रय भंडार क्रय नियमों का पालन करते हुए किया जाए एवं क्रय समिती द्वारा उसकी गुणवत्ता सुनिष्चित की जाए। इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला स्तर पर सिविल सर्जन/षहरी कार्यक्रम प्रबंघन इकाई की होगी एवं ब्लाक स्तर पर मु़ख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी/जिला कार्यक्रम प्रबंघक की होगी। समग्री क्रय करने एवं उसका वितरण षहरी आषा को करने पष्चात उसकी बुकिंग षहरी स्वास्थ्य कार्ययोजना के अंतर्गत गतिविधी क्रमाक 6.2.2 मे करना सुनिष्चित करें।
* संस्था (छळव्द्ध द्वारा प्रषिक्षण प्रबंध पर व्यय राषि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के एक सप्ताह के भीतर भुगतान किया जाना सुनिष्चित किया जाये।
प्रत्येक बैच का प्रषिक्षण समाप्त होने पर प्रषिक्षण की रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित राज्य कार्यालय की ई- मेल आई डी urbanhealthmp@gmail.com पर अनिवार्य रूप से भेजना सुनिष्चित करें।
विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे